भारत के साथ व्यापार चालू करने के लिए पाकिस्तान की सहमति
भारत से कपास, शक्कर और सूत आयात करेंगे
भारत से संबंध तोडने के कारण पाक की स्थिति अत्यंत दयनीय होने पर ही पाक को यह निर्णय लेना पडा है । भारत द्वारा अब पाक पर दबाव निर्माण कर उसे भारत की मांगें मान्य करने के लिए मजबूर करना, यही चतुरता होगी !
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान सरकार ने भारत के साथ व्यापार करने की सहमति दी है । भारत ने अगस्त २०१९ में जम्मू-काश्मीर को दिए विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किया था । इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ संबंध तोड दिए थे ।
पाकिस्तान की इकोनामिक कॉर्डिनेशन कमिटी ने एक रिपोर्ट प्रस्तुत की । इस रिपोर्ट में भारत के साथ कपास और शक्कर का व्यापार पुन: चालू करने की सूचना दी गई थी । इस रिपोर्ट को अब सम्मति मिलने के बाद पाकिस्तान अब अधिकृत रुप से इन वस्तूओं का व्यापार चालू कर सकता है । पाक अब भारत से सूत और कपास आयात करेगा । शक्कर के संबंध में भी जल्द ही निर्णय लिया जाएगा ऐसा पाकिस्तानी माध्यमों ने कहा है । भारत विश्व का सबसे बडा कपास उत्पादक और दूसरे क्रमांक पर शक्कर उत्पादक देश है । शक्कर आयात करने से पाकिस्तान को रमजान के पूर्व शक्कर के दाम कम करने में सहायता होगी ।