बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) में मंदिर के पुजारी की शिरच्छेद कर हत्या !

  • हिंदुओं को उत्तर प्रदेश में साधुओं, पुजारियों एवं हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताओं की सतत हत्याओं की अपेक्षा नहीं है ! हिंदुओं को ऐसे ही लगता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनकी सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए !

  • उत्तर प्रदेश में साधुओं एवं पुजारियों की हत्याओं की शृंखला चल रही है ; क्या यह हिंदुद्वेषियों का एक नियोजित षडयंत्र तो नहीं है, इसकी जांच करने की आवश्यकता है !

बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) – यहां शिकारपुर में अशोक कुमार नामक एक पुजारी की हत्या कर दी गई । इससे तनावपूर्ण स्थिति निर्माण हो गई, इसलिए पुलिस ने बडा सुरक्षा बल यहां तैनात किया है ।

यहां के आचरू कला गांव में मंदिर स्थित है तथा अशोक कुमार गत सप्ताह ही पुजारी के रूप में यहां आए थे । २८ मार्च की रात्रि उनकी हत्या कर दी गई । जब श्रद्धालु दूसरे दिन सुबह मंदिर आएं, तब उन्हें इसकी सूचना मिली ।

 

४ गोवंशों की हत्या

४ दिन पूर्व बुलंदशहर के निखोव गांव में एक आम के उद्यान में ४ गायों की हत्या होने की घटना सामने आई थी । इसके पश्चात भी यहां तनाव की स्थिति निर्माण हुई थी । तदुपरांत, ‘पुजारी की हत्या के पीछे एक षडयंत्र होने’ की आशंका व्यक्त की जा रही है ।