देहली और केरल सहित देशभर के हिन्दुओं की हत्या रोकने के लिए, साथ ही दोषियों पर कठोर कार्यवाही होने के लिए ‘केंद्रीय अन्वेषण अभिकरण’ गहन जांच करें !
ऐसी मांग क्यों करनी पडती है ? प्रशासन ने स्वयं उसपर कारवाही करना अपेक्षित है !
हिन्दू जनजागृति समिति और हिन्दुत्वनिष्ठों द्वारा उत्तर प्रदेश एवं झारखंड में निवेदन प्रस्तुत
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – विगत कुछ वर्षों में पूरे देश के विविध हिन्दुुत्वनिष्ठ संगठनों के नेता और कार्यकर्ताओं पर प्राणघातक आक्रमण करना, उन्हें जानबूझकर निशाना बनाना, साथ ही उन्हें चुनकर, तडपाकर मारना आदि घटनाओं में अत्यधिक वृद्धि हुई है । हाल ही में देहली व केरल में हिन्दुओं की हत्या हुई है । देहली और केरल सहित पूरे देश के हिन्दुओं की हत्या रोकने के लिए, साथ ही दोषियों पर कठोर कार्यवाही होने के लिए ‘केंद्रीय अन्वेषण अभिकरण’ द्वारा गहन जांच की जाए, इस मांग के साथ केंद्रीय गृहमंत्री के नाम से हिन्दू जनजागृति समिति और हिन्दुत्वनिष्ठों द्वारा पूर्ण राज्य के प्रशासकीय अधिकारियों को निवेदन दिए गए ।
इन निवेदनों में कहा गया है कि
देहली में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए निधिसंकलन करनेवाले हिन्दू युवक रिंकू शर्मा की मुसलमान युवकों द्वारा चाकू घोंपकर हत्या की गई । देश की राजधानी में दिनदहाडे ऐसी घटना हो रही है, तो अन्य स्थानों पर क्या स्थिति होगी, इसकी कल्पना भी भयावह है । देहली की घटना में रिंकू शर्मा के परिजनों को सांत्वना दे ही रहे थे कि तभी केरल में रा.स्व. संघ के राहुल कृष्णा ऊर्फ नंदू की हत्या ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ के कार्यकर्ताओं ने की । केरल में ऐसी सैकडों हत्या विगत कुछ वर्षों में हुई है । इस प्रकार हिन्दू नेताओं की हत्या होने की संख्या विशेषत: केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और बंगाल आदि राज्यों में लक्षणीय है । यह विकृति देहली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश इत्यादि राज्यों तक जा पहुंची है, इसलिए केवल हिन्दुत्व का काम करनेवाले कार्यकर्ताओं को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है ।
यह निवेदन हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा माननीय गृहमंत्री जी हेतु वाराणसी के जिलाधिकारी को सौंपा गया । इस समय राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं न्याय परिषद के वाराणसी महासचिव अधिवक्ता अरुण कुमार मौर्य, हिन्दू जागरण मंच के जौनपुर जिला महामंत्री अधिवक्ता अनुराग पांडे, हिन्दू जागरण मंच के वाराणसी महानगर मंत्री अधिवक्ता विकास तिवारी, अधिवक्ता मदन मोहन यादव, अधिवक्ता संजीवन यादव, अधिवक्ता मुकेश मिश्रा, अधिवक्ता रवि प्रकाश श्रीवास्तव, अधिवक्ता संदीप कुमार सिंह, अधिवक्ता श्याम जी वर्मा, हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. राजन केशरी तथा अन्य उपस्थित थे ।
धनबाद (झारखंड) – धनबाद उपायुक्त कार्यालय में निवेदन के माध्यम से माननीय केंद्रीय गृहमंत्री के नाम हिन्दू विधिज्ञ परिषद के अधिवक्ता सुदीप गुप्ता एवं हिन्दू जनजागृति समिति के श्री. अमरजीत प्रसाद द्वारा निवेदन दिया गया ।
इस संदर्भ में की गई प्रमुख मांगें
१. देहली और केरल सहित पूरे देश में विगत कुछ वर्षों में हिन्दुओं की हत्या का सूत्रधार, उसमें सहभागी अपराधी, इन हत्याओं में सहायता करनेवाले धर्मांध, साथ ही प्रकरण दबाने के लिए प्रयास करनेवाले पुलिस अथवा राजकीय नेताओं को ढूंढकर उन पर कठोर कार्यवाही की जाए ।
२. ऐसे प्रकरणों की जांच करने में राज्य सरकार असफल रहने के कारण इन आक्रमणों की घटनाओं की गहन जांच ‘केंद्रीय अन्वेषण अभिकरण’ को सौंपी जाए । पूरे देश में हुई इन हत्याओं की ‘मोडस ऑपरेंडी’ का अध्ययन कर यह षड्यंत्र उजागर किया जाए ।
३. इस जांच के लिए कालबद्ध कार्यक्रम निश्चित करें, साथ ही आवश्यकतानुसार केंद्रीय स्तर पर एक विशेष समिति स्थापित की जाए ।
४. पूरे देश के हिन्दुत्वनिष्ठ नेताआें को तत्काल राज्य और राज्य के बाहर सुरक्षा उपलब्ध कराने का आदेश केंद्रशासन दे ।