असम में पुन्हा सत्ता में आने पर ‘लैंड जिहाद’ और ‘लव जिहाद’ के विरोध में कानून बनाएंगे ! – अमित शाह का आश्वासन
केवल असमियों के लिए ही नहीं, तो संपूर्ण देश के लिए कानून केंद्र सरकार को बनाने चाहिए ! इतना ही नहीं, तो समान नागरिक कानून, जनसंख्या नियंत्रण कानून, धर्मांतरण बंदी कानून आदि कानून भी बनाना आवश्यक है !
गोहाटी (असम) – यदि असम में पुन्हा भाजपा की सरकार आती है, तो ‘लैंड जिहाद’ और ‘लव जिहाद’ के विरोध में कानून बनाएंगे, ऐसा आश्वासन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार के समय एक सभा में दिया । असम में ३४ में से ११ जिले मुसलमान बाहुल्य है । कुल मिलाकर राज्य में २५ प्रतिशत मुसलमान हैं, ऐसा बताया जा रहा है । राज्य मे हिंदूओं की जनसंख्या दर २-३ प्रतिशत से बढ रही है, तो मुसलमान २० से ३० प्रतिशत से बढ रहे हैं, ऐसा भी कहा जा रहा है । विशेषत: बांगलादेश सीमा से लगे जिलों में मुसलमानों की जनसंख्या बढ रही है । इसके पीछे घूसखोरी यह सबसे बडा कारण माना जा रहा है ।