रस्ते पर नमाज पढना और मस्जिद से लाउड स्पीकर पर होने वाली अजान बंद करने की मांग !

झारखंड उच्च न्यायालय में भाजपा कार्यकर्ता ने प्रविष्ट की जनहित याचिका !

केंद्र में और देश के अनेक राज्यों में भाजपा की सरकार होते हुए भी उन्हेंं इस प्रकार का प्रतिबंध नही लगाया । उसमें भी ऐसा प्रतिबंध लगाना चाहिए, ऐसी हिंदूओं की अपेक्षा है !


रांची (झारखंड) – भाजपा कार्यकर्ता अनुरंजन अशोक ने झारखंड उच्च न्यायालय में जनहित याचिका प्रविष्ट कर रस्ते पर पढी जाने वाली नमाज और मस्जिदों से लाउड स्पीकरों द्वारा होने वाली अजान पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है । उन्होंने कहा है कि, इस याचिका का संबंध धर्म से नहीं, तो ध्वनि प्रदूषण जैसी समस्या से लडने के लिए होकर वह आवश्यक है ।

१. अशोक ने कहा कि, लाउड स्पीकर की आवाज १० डेसीबल के अंदर होनी चाहिए; लेकिन मस्जिदों द्वारा इसका नियमित उल्लंघन किया जा रहा है । पिछले वर्ष सरकार के पास इस विषय की मांग की गई थी; लेकिन सरकार के निष्क्रिय रहने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है ।

२. अशोक ने रास्ते पर पढी जाने वाली नमाज के विषय में कहा है कि, कानून सभी के लिए समान होना चाहिए, इस कारण नमाज पठन केवल मस्जिद में ही किया जाना चाहिए ।