पिछले ७ वर्षों में सेना में ८०० सैनिकों ने की आत्महत्या !
|
नई दिल्ली – पिछले ७ वर्षों में थल सेना, नौ सेना और वायु सेना के ८०० सैनिकों ने आत्महत्या की है। ऐसी जानकारी रक्षा राज्यमंत्री श्रीपाद नाईक ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न का उत्तर देते समय दी । वर्ष २०१४ के बाद थल सेना के ५९१ सैनिकों ने, वायु सेना के १६० सैनिकों ने और नौ सेना के ३६ सैनिकों ने आत्महत्या की, ऐसी जानकारी नाई ने दी ।