कुंभ मेले में आने वाले भक्तों को कोरोना जांच की निगेटिव रिर्पोट देनी ही पडेगी !
हरिद्वार (उत्तराखंड) – कुंभ मेले के लिए आने वाले भक्तों को कोरोना जांच नकारात्मक होने का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना पडेगा । इस संबंध में उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार द्वारा इस प्रकार का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने का पूर्व का नियम रद्द करने पर सरकार पर टिप्पणी करते हुए यह निर्णय दिया । पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ मेला में आने वाले भक्तों को ऐसा प्रमाणपत्र लाना आवश्यक किया था; लेकिन नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यह नियम स्थगित किया था । इसके विरोध में न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की गई थी । न्यायालय ने आदेश में कोरोना टीका लगवाने वालों को ऐसी रिपोर्ट न करने की छूट दी है ।