-
कुछ पुलिसकर्मी घायल !
-
आक्रमण करनेवालों में महिलाओं का भी समावेश !
|
- उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था की दुरावस्था ! पुलिसवालों पर आक्रमण करने का धर्मांधों का बढता साहस रोकने के लिए उन पर कठोर कार्यवाही करने के अधिकार पुलिसवालों को दिए जाएं !
- धर्मांध महिलाएं भी अपराधी वृत्ति की होती हैं और पुलिसवालों पर भी आक्रमण करने में संकोच नहीं करतीं, यह ध्यान में रखें !
|
कानपुर (उत्तरप्रदेश) – यहां के कहिजरी पुलिस थाने के पुलिसकर्मी दहेज के लिए महिला पर किए जानेवाले अत्याचारों के प्रकरण में पिता और पुत्र को गिरफ्तार करने हेतु भीखदेव गांव पहुंचे थे, तब उन पर धर्मांधों द्वारा पत्थर और ईंटों से आक्रमण किया गया । इसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए । (हिन्दुओं पर मर्दानगी दिखानेवाले पुलिसकर्मी धर्मांधों से मार खाते हैं, यह ध्यान में रखें ! – संपादक) आक्रमण करनेवालों में कुछ महिलाओं का भी समावेश था । घायल पुलिसकर्मियों को चिकित्सालय में भरती किया गया है ।