देहली में दलित हिन्दू युवक से विवाह करने के कारण धर्मांधों ने हिन्दुओं पर किया आक्रमण !
|
देहली : यहां के सराय काले खां क्षेत्र में, २० मार्च की रात्रि को ५० से अधिक धर्मांधों के गुट ने एक दलित बस्ती पर लाठीकाठी, तलवार एवं अन्य शस्त्रों द्वारा आक्रमण कर घरों में तोडफोड मचाई । इसके पश्चात वहां एक अर्धसैनिक दल तैनात किया गया । एक मुस्लिम लडकी ने दलित हिन्दू लडके से विवाह किया था, इसलिए यह आक्रमण किया गया । इस प्रकरण में पुलिस ने ५ लोगों को नियंत्रण में लिया है तथा उनकी जांच आरंभ कर दी है ।