उत्तर कोरिया में लडके द्वारा घर पर एक अश्लील चलचित्र (फिल्म) देखने के कारण उसके पूरे परिवार को आजीवन तडीपार का दंड !
ध्यान दें, भारत में अश्लीलता में वृद्धि हो रही है, क्योंकि ऐसा कोई कठोर दंड नहीं दिया जाता !
प्यांगयांग (उत्तर कोरिया) – उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने देश में अश्लील चलचित्र (पॉर्न) देखने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करना आरंभ किया है । किशोरावस्था के एक लडके को अश्लील चलचित्र देखने के कारण उसे एवं उसके परिवार को तडीपार कर अन्यत्र भेजा गया । जब घर पर कोई नहीं था, तब वह लडका अश्लील चलचित्र देख रहा था । देश में ऐसे अपराधों के लिए ५ से १५ वर्ष तक के दंड का प्रावधान है । ऐसे चलचित्रों का आयात करने वालों को आजीवन कारावास अथवा मृत्युदंड का भी प्रावधान है ।