चीन में, तिरुपति बालाजी मंदिर के भक्तों द्वारा दान किए गए बालों की तस्करी !

मिजोरम में १ करोड ८० लाख रुपये के बाल जब्त !

यह सुरक्षा बलों के लिए शर्म की बात है कि, ऐसी तस्करी हिंदुओं के प्रमुख धार्मिक स्थानों से होती है । यदि इस तरह के अप्रभावी सुरक्षा बलों के कारण कल आतंकवादी हमला हो जाए, तो आश्चर्यचकित न हों ।

असम राइफल्स

बैंगलुरु : आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर जाने वाले भक्त, भगवान के चरणों में बाल चढाते हैं । माना जाता है कि इससे भक्तों की मनोकामना पूरी होती है । यहां हर दिन हजारों भक्त बाल चढाते हैं । यह जानकारी सामने आई है कि, कटे हुए बालों की तस्करी चीन में की जा रही है । असम राइफल्स ने इसका खुलासा किया है । म्यांमार के रास्ते, चीन में इसकी तस्करी हो रही थी । असम राइफल्स ने मिजोरम में ऐसी तस्करी को पकडा है ।

वरिष्ठ अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दो ट्रकों में बोरियां भरकर ये बाल ले जा रहे थे । ट्रक में ५० किलो बाल पाए गए । इसकी कीमत १ करोड ८० लाख रुपये है ।
इन बालों की ट्रकों मे यातायात की जा रही थी । ट्रक में मौजूद लोगों ने स्विकार किया कि, वे ये बाल तिरुपति से म्यांमार ले जा रहे थे और वहां से बालों को थाईलैंड भेजा जाना था । चीन में, इन बालों का उपयोग ‘विग’ बनाने के लिए किया जाता है । यह ‘विग’ विदेशों में निर्यात किए जाते है । विश्व के लगभग ७०% विग चीन से निर्यात किए जाते हैं । इस प्रकार के बालों की न केवल तिरुपति बल्कि अन्य धार्मिक स्थानों से भी तस्करी की जा रही है और उन्हें चीन भेजा जाता है ।