पाकिस्तान में बलपूर्वक हिन्दू लडकियों के हो रहे धर्मांतरण के विरुद्ध आवाज उठानेवाले हिन्दू पत्रकार की हत्या !
|
सुक्कुर (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सुक्कुर शहर में अज्ञात व्यक्तियों ने गोलियां मारकर हिन्दू पत्रकार अजय लालवानी की हत्या कर दी । जब वे केश कर्तनालय (सैलून)में अपने केश कटवा रहे थे, तब उन पर दोपहिया एवं एक चार पहिया वाहनों से आए आक्रमणकर्ताओं ने गोलीबारी की । अजय लालवानी वहां के स्थानीय समाचार वाहिनी एवं उर्दू दैनिक ‘पुचानो’ के पत्रकार थे । अजय लालवानी के पिता ने पुलिस के इस दावे का खंडन किया है कि हत्या व्यक्तिगत विवाद के कारण हुई थी । लालवानी निरंतर उन मौलवियों के विरुद्ध आवाज उठा रहे थे, जो हिन्दू लडकियों का अपहरण कर बलपूर्वक उनको धर्मांतरित कर रहे थे । हत्या के पश्चात पत्रकारों के संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया तथा एक फेरी (मोर्चा) भी निकाली गई ।