दिल्ली में तंदूर रोटी बनाते समय उसपर थूक लगाने वाले दो धर्मांधों को हिरासत
|
नई दिल्ली – उत्तर प्रदेश के मेरठ और गाजियाबाद में कुछ दिन पहले तंदूर रोटी बनाते समय उस पर थूकने के मामला उजागर हुआ था । ऐसा करने वाले धर्मांधों को हिरासत में भी लिया गया था । फिर भी ऐसे मामले होते दिखाई दे रहे हैं । अब देश की राजधानी दिल्ली में भी ऐसा मामला सामने आया है । पुलिस ने इस मामले में दो धर्मांधों को हिरासत में लिया है ।
दिल्ली के ख्याला भाग के चांद होटल में दो लोग भट्ठी पर तंदूर बनाते समय उसे भट्ठी में डालने से पहले उसपर थूकते हुए दिखाई देने पर पुलिस में शिकायत की गई । इसके बाद मोहम्मद इब्राहिम और साबी अनवर इन दोनों को हिरासत में लिया गया । जिस होटल में यह मामला हुआ उस होटल के पास अधिकारिक लाईसेंस नहीं है, यह बात सामने आई । लाईसेंस न होने के कारण मालिक के उपर भी दंडात्मक कार्यवाही की गई है ।