दिल्ली में तंदूर रोटी बनाते समय उसपर थूक लगाने वाले दो धर्मांधों को हिरासत

  • ऐसे धर्मांधों को अनेक दिन भूखा रखने की सजा करने की किसी ने मांग की, तो आश्चर्य ना हो !
  • वर्तमान में धर्मांधों द्वारा स्थान स्थान पर तंदूर बनाते समय उसपर थूकने की कृति सामने आई है । उस विषय के वीडियो प्रसारित होने पर संबंधितों को हिरासत में लिया जा रहा है; लेकिन ‘ऐसा करने के पीछे कुछ व्यापक षड्यंत्र है क्या’ या ‘तंदूर बनाते समय उसपर थूका जा रहा है’, इसके पीछे का उद्देश्य जानकर इस विषय में जनता को अवगत करना जांच एजेंसियों से अपेक्षित है !


नई दिल्ली – उत्तर प्रदेश के मेरठ और गाजियाबाद में कुछ दिन पहले तंदूर रोटी बनाते समय उस पर थूकने के मामला उजागर हुआ था । ऐसा करने वाले धर्मांधों को हिरासत में भी लिया गया था । फिर भी ऐसे मामले होते दिखाई दे रहे हैं । अब देश की राजधानी दिल्ली में भी ऐसा मामला सामने आया है । पुलिस ने इस मामले में दो धर्मांधों को हिरासत में लिया है ।

दिल्ली के ख्याला भाग के चांद होटल में दो लोग भट्ठी पर तंदूर बनाते समय उसे भट्ठी में डालने से पहले उसपर थूकते हुए दिखाई देने पर पुलिस में शिकायत की गई । इसके बाद मोहम्मद इब्राहिम और साबी अनवर इन दोनों को हिरासत में लिया गया । जिस होटल में यह मामला हुआ उस होटल के पास अधिकारिक लाईसेंस नहीं है, यह बात सामने आई । लाईसेंस न होने के कारण मालिक के उपर भी दंडात्मक कार्यवाही की गई है ।