बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या !
देश में आधुनिकतावादियों की हत्या होने पर देश की सभी राजनीतिक पार्टियां आवाज उठाती हैं; लेकिन हिंदुत्वनिष्ठों या भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या होने पर कोई भी नहीं बोलता, यह उनका ढोंगीपन है !
कोलकाता (बंगाल) – राज्य के दक्षिण २४ परगना जिले के सोनपुर दक्षिण में भाजपा कार्यकर्ता विकास नस्कर का मृत देह पेड से लटका मिला । भाजपा ने नस्कर की हत्या होने का दावा किया है, ‘यह केवल एक कार्यकर्ता की हत्या नहीं, तो लोकतंत्र की हत्या है। बंगाल की जनता इसका उत्तर देगी’, ऐसा भी भाजपा ने कहा है ।