हिंदु जनजागृती समिति के संकेत स्थल पर ‘कुंभमेला पेज’ का श्री १००८ महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज के हाथों लोकार्पण !
हरिद्वार, १६ मार्च (वार्ता.) – हिंदु जनजागृति समिति की हिंदी वेबसाईट पर ‘कुंभ मेला पेज’ का लोकार्पण संन्यास आश्रम देवस्थान के श्री १००८ महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज के हाथों किया गया । इस अवसर पर हिंदु जनजागृति समिति के राष्ट्रीय मार्गदर्शक सद्गुरू डा. चारूदत्त पिंगले जी की वंदनीय उपस्थिति थी ।
सनातन धर्म का बडे स्तर पर प्रसार होगा ! – श्री १००८ महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज
श्री १००८ महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज ने कहा, ‘‘कुंभमेला अपनी प्राचीन संस्कृति है । कुंभमेले के माध्यम से धर्म प्रचार किया जाता है । भगवान शंकराचार्य ने धर्म की रक्षा के लिए नागादल की स्थापना की, तो महामंडलेश्वर, आचार्य, शंकराचार्य जी के माध्यम से शास्त्रों द्वारा सनातन संस्कृति का रक्षण करने की परंपरा चालू की । वर्तमान परिस्थिति में जो भाविक कुंभमेले में नहीं आ सकते, उनको हिंदु जनजागृति समिति की वेबसाईट पर कुंभमेला पेज द्वारा जानकारी मिलेगी । गंगा नदी के सान्निध्य में वेबसाईट के पेज का लोकार्पण होने से सनातन धर्म का बडे पैमाने पर प्रसार होगा । इस कारण आपको भी धर्मप्रसार का फल मिलेगा, ऐसा मेरा आर्शीवाद है’’ ।
कुंभमेला पेज पर क्या देखें अैर पढें ?
कुंभमेला के विविध वृत्त, कुंभमेला की महिमा, कुंभपर्व के विविध स्थल और उनका महत्व, हरिद्वार का महत्व, कुंभमेला की पवित्रता कैसे बनाए रखें ? हरिद्वार कुंभमेला के कुछ मार्गदर्शक वीडियो ।
कुंभमेला पेज की लिंक : https://www.hindujagruti.org/hindi/hinduism/kumbh-mela