अमेज़न के अंतर्वस्त्र और पैर-पोंछे पर श्रीलंका के राष्ट्रीय ध्वज का छायाचित्र !

  • श्रीलंका ने अमेज़न को उत्पादों को तत्काल हटाने का आदेश दिया !

  • एक चीनी प्रतिष्ठान में इस सामग्री का उत्पादन !

  • अमेज़ॅान लगातार एक मंजे हुए गुनाहगार के समान भारत सहित विभिन्न देशों के राष्ट्रों और धर्मों के प्रतीकों का अवमूल्यन करने का प्रयास कर रहा है, उन्हें जानबूझकर अपमानित करके उनका अवमूल्यन कर रहा है !
  • श्रीलंका, चीन से लिए अरबों रुपए कर्ज में दबा हुआ है । इसे ध्यान में रखें कि, चीनी प्रतिष्ठान जानबूझकर श्रीलंका के राष्ट्रीय प्रतीक का अपमान करने के लिए ऐसे सामान का उत्पादन कर रहे हैं, और चीनी सरकार भी इसका समर्थन कर रही है !
  • भारत को अभी से आक्रामक रुख अपनाना चाहिए ताकि अमेज़ान और चीन भारत के विरोध में ऐसी कार्रवाई न कर सकें !

कोलंबो (श्रीलंका) – श्रीलंका ने अमेज़ॅान के उत्पादों को तत्काल हटाने की मांग की है । महिलाओं और पुरुषों के अंतर्वस्त्र और पैर-पोंछे पर एक चीनी प्रतिष्ठान द्वारा निर्मित इन वस्तुओं पर श्रीलंका के राष्ट्रीय ध्वज के चित्र अंकित किए हैं । इसलिए, श्रीलंका ने चीन सरकार को अपना आक्षेप बताया है । वाशिंगटन में श्रीलंकाई दूतावास ने भी अमेरिकी सरकार को मामले की सूचना दी है ।

श्रीलंका के कुछ लोगों ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी है । एक ने लिखा है कि, ‘ऐसी घटनाओं से पता चलता है कि चीन श्रीलंका को कैसी दृष्टि से देखता है ।’ एक अन्य व्यक्ति ने लिखा है कि, ‘यदि हम (श्रीलंका) चीन के ऋण को नहीं चुकाते हैं, तो वह टॉयलेट पेपर पर भी हमारे राष्ट्रीय ध्वज को प्रदर्शित कर सकता है ।’