मंदिर सरकारीकरण के विरुद्ध धर्मप्रेमियों द्वारा ट्विटर पर #FreeHinduTemples ! नामक हैशटैग ट्रेंड
राष्ट्रीय ट्रेंड में प्रथम स्थान पर !
मुंबई : देश में विद्यमान मंदिर सरकार के नियंत्रण में हैं तथा उनकी स्थिति अत्यंत दयनीय है । सरकार द्वारा नियंत्रित मंदिरों की प्रबंधन समितियों में हो रहे भ्रष्टाचार के प्रकरण सामने आ रहे हैं । सरकार द्वारा हिन्दुओं की धार्मिक परंपरा, प्रथा एवं व्यवस्थाओं में मनानुसार हस्तक्षेप किया जा रहा है; जिससे वहां की सात्त्विकता नष्ट हो रही है । इसके विरुद्ध १४ मार्च की सुबह ट्विटर पर #FreeHinduTemples ! हैशटैग ट्रेंड किया गया था । इस पर ३ लाख से अधिक ट्वीट किए गए तथा दोपहर तक यह ट्रेंड राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम क्रमांक पर था । इसके माध्यम से, धर्मप्रेमिययों ने मंदिरों की दुरावस्था दूर करने के लिए मंदिरों का नियंत्रण धर्मनिरपेक्ष सरकारों के हाथों से लेकर भक्तों को सौंपने की मांग की !
Release lakhs of Temples from Govt Control!!
Have you ever never seen a case when a Mosque or a Church is being taken over by Government for whatever reason..
Why this discrimination against Hindus & Hindu Sentiments??#FreeHinduTemples@ReclaimTemples @KashmiriPandit7 @NP_HJS pic.twitter.com/VYRaS6jMXD
— Sunil Ghanwat (@SG_HJS) March 14, 2021
कुछ धर्माभिमानियों द्वारा किए गए ट्वीट्स !
१. सरकार किसी भी मस्जिद या चर्च का नियंत्रण लेने का साहस क्यों नहीं करती ? यह साहस केवल हिन्दू मंदिरों के समय ही क्यों दिखाया जाता है ?
२. मंदिर में भक्त अपनी भक्ति से धन अर्पण करते हैं; परंतु सरकारीकरण के कारण उन्हें यह ज्ञात नहीं होता कि आगे चलकर इन मंदिरों में अर्पण किए धन का क्या होता है । कुछ मंदिरों में भ्रष्टाचार होने की सूचना मिली है । यदि मंदिरों में चढाए गए धन में भ्रष्टाचार हो रहा है तथा उस धन से भ्रष्टाचारियों की थैलियां भर रही हों, तो भक्त मंदिरों में दान क्यों करें ?
३. मंदिरों में एकत्रित होनेवाला धन केवल हिन्दुओं के धार्मिक कार्य के लिए ही व्यय किया जाना चाहिए । इसका उपयोग हिन्दुओं को धर्म शिक्षा प्रदान करना, जीर्ण मंदिरों का पुनरोद्धार, गुरुकुल निर्माण आदि के लिए किया जाना चाहिए !