दाऊद इब्राहिम को भारत लाकर फांसी पर लटकाएं !
जंतरमंतर पर आंदोलन द्वारा हिंदू सेना की मांग
वास्तविक रुप से ऐसी मांग करनी ही ना पडे । देश में जड जमा चुके ऐसे आतंकवादियों को सरकार द्वारा ही भारत में लाकर फांसी पर लटकाया जाना चाहिए !
नई दिल्ली – अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी दाऊद इब्राहिम को भारत लाकर फांसी पर लटकाना चाहिए, इस मांग के लिए यहां जंतरमंतर पर हिंदू सेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने १२ मार्च के दिन आंदोलन किया । १२ मार्च १९९३ को मुंबई में हुए सीरियल बम ब्लास्ट का सूत्रधार दाऊद होने के कारण यह मांग की गई ।
हिंदू सेना के प्रमुख विष्णु गुप्ता ने कहा कि वर्ष १९९३ के विस्फोट में मृत लोगों को २८ वर्षों बाद भी न्याय नहीं मिला है । उनको न्याय दिलाने के लिए दाऊद को भारत में लाकर फांसी पर लटकाने की मांग हम कर रहे हैं ।