कलबुर्गी (कर्नाटक) मुसलमान लडकी से मित्रता करने वाले हिंदू दलित लडके की धर्मांध महिला द्वारा नृशंस हत्या
‘दलित-मुसलमान भाई-भाई’ कहने वाले अब चुप क्यों है ? धर्मांध पुरूषों के साथ साथ क्रूरता करने वाली धर्मांध महिला ! महिलाओं को समानता का अधिकार धर्मांधों ने दिया है, ऐसा किसी के कहने पर आश्चर्य नही लगना चाहिए !
कलबुर्गी (कर्नाटक) – पडोस में रहने वाली मुसलमान लडकी से मित्रता करने के कारण लडकी की मां और अन्य एक महिला साथी द्वारा एक १४ वर्षीय दलित लडके की हत्या की गई । पूलिस ने इस मामले में लडकी की मां तरबी और उसकी साथीदार महिला महबूबसाब को हिरासत में लिया है । इस लडके की पिछले माह हत्या कर उसका मृतदेह बोरी में भरकर भीमा नदी में फेंक दिया था । हत्या करने से पहले उसे गांजा पीने को दिया था । इस कारण बेहोशी आने पर लडके की नाक और गुप्तांग काटे और बाद में उसकी हत्या की गई । (धर्मांध महिला की क्रूरता ! – संपादक)