भारत पाकिस्तान को देगा साडे चार करोड कोरोना वैक्सीन के डोज

भारत की गांधीगीरी ! इसके बदले भारत को जिहादी आतंकवाद, हिंदूओं का वंशसंहार, सीमा पर गोलियां आदि बातें ‘भेट’ में मिलने वाली हैं । इसमें कोई बदलाव होगा, इसकी अपेक्षा नहीं कर सकते !


नई दिल्ली – ‘द ग्लोबल अलायंस फार वैक्सीन एंड इम्यूनाइजेशन (जी.ए.वी.आई.) इस संघठन के अंतर्गत भारत पाकिस्तान को कोरोना वैक्सीन के ४ करोड ५० लाख डोज देने वाला है । यह संगठन विश्व के गरीब देशों को कोरोना वैक्सीन देने के लिए बनाया गया है । इसके अनुसार पाकिस्तान को कोरोना वैक्सीन का पहला पार्सल मार्च माह के मध्य में पहुंचाया जाएगा । जून तक १ करोड ६० लाख डोज पहुंचाने की बात है।