सरकारी कर्मचारी सुन नहीं रहे हों, तो उन्हे डंडे से पीटिए ! – केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की जनता को सलाह
यह सलाह कानून को हांथ में लेने के समान है ! प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी, ये जनता का काम न कर रहे हों, तो उन्हे ठीक करने का दायित्व सरकार का नहीं है क्या ? ऐसी सलाह देने की बजाय केंद्रीय मंत्रियों को प्रशासन लोगों के अनुकूल कैसे होगा, इसके लिए प्रयास करना आवश्यक !
बेगूसराय (बिहार) – सरकारी अधिकारी बारबार लोगों की शिकायतों की ओर अनदेखा करते रहते हैं । सामान्य जनता की ओर से ऐसी शिकायतें बारबार मेरे पास आती रहती हैं । मुझे इन लोगों को बताना है कि, इतनी छोटी बातों के लिए आप हमारे पास क्यों आते हैं ? विधायक, सांसद, गांव के प्रमुख, जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी इन सभी का कर्तव्य है कि उन्हें जनता की सेवा करनी चाहिए । यदि वे आपका नहीं सुनते हैं, तो दोनो हांथों में लाठी लें और उनके सिर पर मारें । ऐसा करने पर भी यदि आपका काम नहीं हो रहा है, तो मैं आपके साथ हूं, ऐसी सलाह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उनकी चुनाव क्षेत्र की जनता को दी ।