चूंकि ओटीटी मंच (प्लेटफॉर्म) से अश्लील सामग्री का प्रसार किया जा रहा है, अत: प्रत्येक सामग्री का निरीक्षण किया जाना चाहिए ! – सर्वोच्च न्यायालय
यह सूत्र न्यायालय को क्यों बताना पडता है ? क्या सरकार इसे नहीं समझती ? विगत अनेक महीने से विभिन्न संगठन यही मांग कर रहे हैं । फलस्वरूप, सरकार ने विलंब से ही सही, नियमों की सूची बनाई है; परंतु यह देखना चाहिए कि ऐसा करने वालों को कठोर दंड दिया जाए !
नई देहली : ‘ओवर द टॉप’ अर्थात ओटीटी मंच से अश्लील सामग्री प्रसारित की जा रही है । इसलिए, इसके माध्यम से प्रसारित प्रत्येक साहित्य का निरीक्षण किया जाना चाहिए, ‘तांडव’ वेब सीरिज प्रकरण में चल रही सुनवाई के समय सुप्रीम कोर्ट ने यह बात कही ।
Some OTT shows contain porn, screening needed: SC https://t.co/uzEBWn2Wpx
— TOI India (@TOIIndiaNews) March 4, 2021
न्यायालय ने केंद्र सरकार को सामाजिक माध्यम तथा ऑनलाइन प्रसारण मंचों को विनियमित करने के लिए नए नियम लाने का भी निर्देश दिया ।
(सौजन्य : TIMES NOW)
न्यायालय ने ‘अमेजन प्राइम’ के भारत की प्रमुख अपर्णा पुरोहित की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई के समय यह आदेश दिया । इस पर आगे की सुनवाई अगले सप्ताह होगी ।