एक नाबालिग युवक द्वारा बलात्कार का प्रयास विफल होने पर युवती की हत्या !
पोर्न फिल्म देखने के बाद युवती के साथ बलात्कार करने का प्रयास करने की युवक द्वारा स्वीकृति !
|
अलीगढ (उत्तर प्रदेश) – पुलिस ने यहां एक १४ वर्ष की युवती से बलात्कार का प्रयास करने के आरोप में एक १७ वर्ष के युवक को गिरफ्तार किया है । उसने खेत में उसकी ओढनी से गला घोंटकर हत्या कर दी । युवक ने पुलिस को बताया कि उसने मोबाइल फोन पर एक पोर्न फिल्म देखने के बाद युवती के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया था ।
Aligarh, UP: Minor Dalit girl found dead in a field, rape and murder suspectedhttps://t.co/gIqk0vhwol
— OpIndia.com (@OpIndia_com) March 1, 2021