सनातन के आश्रम में सकारात्मकता एवं शांति प्रतीत हुई ! – सतीश महाना, औद्योगिक विकास मंत्री, उत्तर प्रदेश

श्री. सतीश महाना (बीच में) को आश्रम के ध्यान मंदिर में गुरु परंपरा के संदर्भ में जानकारी देते (दाएं से) श्री. चेतन राजहंस एवं (बाएं से) पू. नीलेश सिंगबाळजी

     रामनाथी (फोंडा) – उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास मंत्री तथा कानपुर छावनी विधानसभा क्षेत्र से ७ बार निर्वाचित श्री. सतीश महाना ने हाल ही में सनातन संस्‍था के गोवा स्थित आश्रम को सदिच्छा भेंट दी । इस समय उन्होंने आश्रम का अवलोकन कर आश्रम में चल रहे राष्ट एवं धर्म जागृति संबंधी कार्य की जानकारी प्राप्त किया । सनातन संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री. चेतन राजहंस ने उन्हें आश्रम में चल रहे कार्य की जानकारी दी । इस समय हिन्दू जनजागृति समिति उत्तर एवं पूर्वोत्तर भारत के मार्गदर्शक पू. नीलेश सिंगबाळजी उपस्थित थे । संस्था के कार्य से प्रसन्न होकर श्री. महाना ने कहा, ‘‘सनातन आश्रम में सदैव सकारात्मकता एवं शांति प्रतीत होती है । पिछली बार मैं आया था, उस समय भी मुझे ऐसा ही लगा था । मेरा संस्था के कार्य को सहयोग रहेगा ।’’