हमसे चर्चा किए बिना ईसाई बाहुल्य चुनाव क्षेत्र के उम्मीदवार ना चुनें !

केरल के सायरो-मलबार चर्च की कांग्रेस को चेतावनी !

  • धर्मनिरपेक्ष भारत में चर्च की धार्मिक दादागुरी केरल के ढोंगी धर्मनिरपेक्ष कम्युनिस्टों और देश के तथाकथित आधुनिकतावादियों को चलती है क्या ?

  • ऐसी चेतावनी यदि किसी हिंदू संत ने या धर्मपीठ ने दी होती, तो इन्हीं धर्मनिरपेक्षतावादियों ने आकाश पाताल एक कर दिया होता !
सायरो-मलबार चर्च

तिरूवनंतपुरम् (केरल) – आने वाले मई महीने में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में चर्च से चर्चा किए बिना ईसाइयों की जनसंख्या अधिक होने वाले चुनाव क्षेत्र में किसी भी उम्मीदवार को न चुने, ऐसी चेतावनी केरल के सायरो-मलबार चर्च ने कांग्रेस पार्टी को दी है ।

चर्च के आधिकारिक मुखपत्र के संपादकीय में, आर्कबिशप मार जोसेफ पेरुमोत्तम ने कहा कि कांग्रेस को ईसाई धर्म से बाहर का उम्मीदवार नहीं बनाना चाहिए।