हमसे चर्चा किए बिना ईसाई बाहुल्य चुनाव क्षेत्र के उम्मीदवार ना चुनें !
केरल के सायरो-मलबार चर्च की कांग्रेस को चेतावनी !
|
तिरूवनंतपुरम् (केरल) – आने वाले मई महीने में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में चर्च से चर्चा किए बिना ईसाइयों की जनसंख्या अधिक होने वाले चुनाव क्षेत्र में किसी भी उम्मीदवार को न चुने, ऐसी चेतावनी केरल के सायरो-मलबार चर्च ने कांग्रेस पार्टी को दी है ।
Church warns Congress ahead of Kerala Assembly elections: Here is what they said about the selection of candidateshttps://t.co/Hy58xNPcuk
— OpIndia.com (@OpIndia_com) February 23, 2021
चर्च के आधिकारिक मुखपत्र के संपादकीय में, आर्कबिशप मार जोसेफ पेरुमोत्तम ने कहा कि कांग्रेस को ईसाई धर्म से बाहर का उम्मीदवार नहीं बनाना चाहिए।