गुजरात सरकार भी ‘लव जिहाद’ के विरोध में कानून बनाएगी !
बनाना चाहिए, ऐसा ही हिंदूओं को लगता है !
कर्णावती (गुजरात) – हिंदू लडकियों का अपहरण ओर धर्मांतरण करने के लिए सरकार ‘लव जिहाद’ के विरोध में कानून बनाने वाली है, ऐसी जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने एक सभा में दी । इससे पूर्व भाजपा शासित उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में यह कानून बनाया गया है ।
Gujarat Chief Minister #VijayRupani said his government will soon bring a strict law against 'love jihad' in the state. He made the announcement while addressing a poll rally in #Vadodara ahead of the municipal corporation #electionshttps://t.co/oaYr2qbvpc
— The Hindu (@the_hindu) February 15, 2021
रुपाणी ने कहा कि, विधान सभा का अधिवेशन १ मार्च से शुरू हो रहा है जिसमें ‘लव जिहाद’ के विरोध में कठोर कानून बनाने की हमारी सराकर की इच्छा है । हिंदू लडकियों के अपहरण हम नहीं सहन करेंगे । महिलाओं को लालच देकर उनका धर्मांतरण किया जाता है