राहुल गांधी के भाषण के समय मुसलमनों को उपस्थित रहने के लिए इमाम की ओर से फतवा !
|
मकराना (राजस्थान) – १३ फरवरी के दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का किसान महापंचायत में भाषण हुआ । ‘इस महापंचायत में राहुल गांधी के लिए बढी संख्या में मुसलमान उपस्थित रहें’, ऐसा फतवा यहां की सुन्नी जामा मस्जिद के इमाम समसुद्दीन कादरी ने शुक्रवार की नमाज के दिन निकाला था । फतवा निकालते समय कादरी ने कहा था, ‘वर्ष २०२५ में मुसलमानों के सिर पर लटकी रहेगी । उससे रक्षा होने के लिए सभा में बडी संख्या में उपस्थित होकर अपना संघठन दिखा दें ।’ ‘सभा के लिए भीड जुटाने के लिए फतवा निकालने की अनुमति इस्लाम ने दी है’, ऐसा भी कादरी ने स्पष्ट किया । यह फतवा जारी करते समय का वीडियो प्रसारित हुआ है ।