पूज्यपाद संतश्री आसाराम बापू की तबियत बिगडने से अस्पताल में भर्ती किया गया
जोधपुर (राजस्थान) – यहां के मध्यवर्ती कारागृह में आजीवन कारावास की सजा भोग रहे पूज्यपाद संतश्री आसाराम बापू को श्वास की परेशानी होने के बाद उन्हें यहां के महा. गांधी अस्पताल में भर्ती किया गया है । इसके पहले उनके ऊपर कारागृह के अस्पताल में १ घंटा उपचार किया गया था; लेकिन उनकी परेशानी कम न होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया । उनको यहां पूरे समय एक्स-रे कक्ष में रखा गया था । यहां उनके रक्त के नमूने लिये गए और कार्डियोलाजी के डाक्टरों को भी बुलाया गया । उनकी ई.सी.जी. की रिपोर्ट सामान्य है । इस अस्पताल से उन्हें मथुरादास माथुर अस्पताल के सीसीयू वार्ड में रखा गया ।
पूज्यपाद संतश्री आसाराम बापू को अस्पताल में भर्ती करने की जानकारी मिलने के बाद उनके भक्त बडी संख्या में यहां जमा हुए ।
राजस्थान: स्वयंभू संत आसाराम बापू को बेचैनी, घुटनों में तकलीफ और अन्य बीमारियों की शिकायत होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आसाराम बापू रेप केस में जोधपुर सेंट्रल जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। pic.twitter.com/vECmJTbqjV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 17, 2021