अफगानिस्तान में एक मस्जिद में बम बनाने के प्रशिक्षण के समय विस्फोट में कम से कम ३० तालिबानी आतंकवादी मारे गए !

  • इस बात का स्मरण रहे कि, मस्जिदों में बम बनाने के बारे में मुल्लाओं को फतवा जारी करते नहीं देखा जाता है !
  • भारत एक मुसलमान अल्पसंख्यक होने के साथ ही एक धर्मनिरपेक्ष देश है ; किंतु अफ़ग़ानिस्तान एक मुसलमान बहुल देश है । ध्यान दें, कि ऐसी घटनाएं वहां होती हैं और विश्व का कोई भी इस्लामिक संगठन या अन्य इस्लामिक देश इसके विरोध में नहीं बोलता है !

काबुल (अफगानिस्तान) – अफगानिस्तान के दौलताबाद जिले के कुलतक गाँव की एक मस्जिद में बम बनाने का प्रशिक्षण देते समय हुए विस्फोट में कम से कम ३० तालिबानी आतंकवादी मारे गए । अफगान नेशनल आर्मी ने इस घटना की सूचना दी । मारे गए लोगों में से छह विदेशी थे । अधिकारियों ने कहा, “विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि मारे गए लोगों के शवों के चीथडे उड गए, जिससे उनकी पहचान भी नहीं की जा सकी ।” एक अन्य घटना में, कुंदुज़ प्रांत में तालिबान द्वारा किए गए बम विस्फोट में दो बच्चे मारे गए ।