अफगानिस्तान में एक मस्जिद में बम बनाने के प्रशिक्षण के समय विस्फोट में कम से कम ३० तालिबानी आतंकवादी मारे गए !
|
काबुल (अफगानिस्तान) – अफगानिस्तान के दौलताबाद जिले के कुलतक गाँव की एक मस्जिद में बम बनाने का प्रशिक्षण देते समय हुए विस्फोट में कम से कम ३० तालिबानी आतंकवादी मारे गए । अफगान नेशनल आर्मी ने इस घटना की सूचना दी । मारे गए लोगों में से छह विदेशी थे । अधिकारियों ने कहा, “विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि मारे गए लोगों के शवों के चीथडे उड गए, जिससे उनकी पहचान भी नहीं की जा सकी ।” एक अन्य घटना में, कुंदुज़ प्रांत में तालिबान द्वारा किए गए बम विस्फोट में दो बच्चे मारे गए ।
BREAKING: Afghan army says 30 Taliban militants killed as their own bomb explodes during bomb-making training in a mosque in Balkh, 6 of those killed were foreigners. pic.twitter.com/LllQBMzRti
— 1TVNewsAF (@1TVNewsAF) February 13, 2021