(कहते हैं) ‘प्रियंका वाड्रा दुर्गादेवी का अवतार हैं और उनके हाथों से ही भाजपा का वध होगा !’ – कांग्रेस समर्थक आचार्य प्रमोद कृष्णन
हिंदुत्व के विषय में किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं होने वाले, ईसाई प्रियंका वाड्रा को दुर्गादेवी का अवतार कहते हैं ! प्रमोद कृष्णन के अज्ञानता के ऊपर जितनी भी दया करो, उतनी ही कम !
नई दिल्ली – प्रियंका वाड्रा शाकंभरी देवी का आशीर्वाद ले रही हैं, संगम में स्नान कर रही हैं । उनके इस प्रचार के कारण भाजपा की हवा निकल गई है ।
आचार्य प्रमोद कृष्णम यांनी नव्या वादाला फोडलं तोंडhttps://t.co/q2iT0BRKop
— Lokmat (@MiLOKMAT) February 14, 2021
भाजपा का वध प्रियंका वाड्रा के हाथों से ही होने वाला है, ऐसा विधान कांग्रेस के समर्थक आचार्य प्रमोद कृष्णन ने किया है । ‘प्रियंका गांधी श्रीदुर्गामाता का अवतार है’, ऐसा भी उन्होंने कहा ।