जौनपुर (उत्तर प्रदेश) में पुलिस हिरासत में आरोपी की मृत्यु होने के मामलें में ५ पुलिसवालों पर अपराध प्रविष्ट
ऐसों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उन्हे हवालात में डालना चाहिए । ऐसी घटनाओं की द्रुतगति न्यायालय में सुनवाई कर दोषियों को कठोर सजा होने के लिए सरकार को प्रयास करने चाहिए !
जौनपुर (उत्तर प्रदेश) – चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए कृष्ण कुमार यादव नाम के व्यक्ति की पुलिस हिरासत में मृत्यु होने से पुलिस अधिकारी अजय सिंह और अन्य ४ पुलिस कर्मचारियों के विरोध में हत्या का अपराध प्रविष्ट किया गया है । यादव के भाई अजय यादव ने हत्या की शिकायत की थी । कृष्ण यादव की हवालात में मृत्यु होने की जानकारी मिलने के बाद बडा तनाव निर्माण हो गया था । लोगों ने यहां पर रस्ता रोको आंदोलन भी किया था ।