सोनिया गांधी चुनाव जीतने के बाद जनता से नही मिलती हैं ! – कांग्रेस की विधायक अदिती सिंह की टिप्पणी
यह है कांग्रेस अध्यक्ष की कृतघ्नता ! कांग्रेस के गांधी परिवार ने जितने वर्ष देश पर राज्य किया उतने वर्ष जनता के लिए और देश के लिए कुछ भी नही किया, यह वस्तुस्थिती है !
रायबरेली (उत्तर प्रदेश) – यदि जनता आपको चुनाव में चुन कर लाती है, तो आपने उस जनता को सभी प्रकार की सहायता करनी चाहिए । जनता से मिलना चाहिए; लेकिन यहां से चुनाव जीतने के बाद सोनिया गांधी पिछले ५ वर्षो में केवल २ बार यहां आई थी । उसमें भी एक बार चुनाव का पर्चा भरने आई थीं, ऐसी टिप्पणी कांग्रेस की यहां की विधायक अदिती सिंह ने की है ।
जनता ने चुनाव जिताया पर उनसे मिलतीं नहीं: सोनिया पर कॉन्ग्रेस MLA अदिति सिंह ने कसा तंज#AditiSingh #SoniaGandhi https://t.co/bXN0drED1k
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) February 7, 2021