कोरोना पर नियंत्रण पाने में भारत को उल्लेखनीय सफलता मिली है ! – विश्व स्वास्थ्य संगठन ने की प्रशंसा
वाशिंगटन / नई दिल्ली – भारत ने कोरोना पर नियंत्रण पाने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है । इससे हमें विदित होता है कि, यदि हम इन सरल सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों को अपनाते हैं, तो हम कोरोना को दूर कर सकते हैं । ‘वैक्सीन देने के उपरांत उसके प्रभावों के फलस्वरूप हम इससे भी बेहतर परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं’, डॉ. ट्रेडोस घेब्रेयसिस ने कहा । यद्यपि, भारत में कोरोना के रोगी अभी भी पाये जा रहे हैं , किन्तु उपचार किए जा रहे रोगियों की संख्या में गिरावट आई है । यह आंकडा अब घटकर १.४० प्रतिशत हो गया है । १ करोड ४ लाख ९६ सहस्त्र लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं, जो ९७.१६ प्रतिशत हैं । कोरोना रोगियों की मृत्यु दर घटकर १.४३ प्रतिशत हो गई है ।