विश्व के किसी भी देश की सरकार ने किसान आंदोलन का समर्थन नही किया ! केंद्र सरकार का लोकसभा में स्पष्टीकरण
नई दिल्ली – विश्व के किसी भी देश की सरकार ने केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन का समर्थन नही किया, ऐसी जानकारी केंद्र सरकार ने लोकसभा में दी ।
१. विदेश मंत्रालय के राज्यमंत्री वी.मुरलीधरन् ने बताया कि भारत के मित्र राष्ट्र, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुडो ने किसान आंदोलन के सूत्र पर विधान किया था; लेकिन उनके वक्तव्य के बाद भारत ने उन्हें ‘भारत के अंतर्गत मामलों में इस प्रकार के वक्तव्यको अयोग्य और स्वीकार करने जैसे नहीं ’, ऐसा बताया था । भारत द्वारा दी जानकारी के बाद कनाडा सरकार ने किसानों के साथ चर्चा करने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए कदम की प्रशंसा की है । कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका और कुछ यूरोप के देशों में भारतीय कृषि कानून के विषय में कुछ ‘प्रेरित’ भारतीय वंश के व्यक्तियों ने इस कानून का विरोध किया है ।
२. किसान आंदोलन का उल्लेख करते हुए ‘किसी भी शांतिपूर्ण आंदोलन को हमारा समर्थन है पर भारत की परिस्थिति चिंताजनक लग रही है’, ऐसा कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रूडो ने दिसंबर २०२० के प्रारंभ में कहा था ।