जलालाबाद (पंजाब) में शिरोमणी अकाली दल और कांग्रेस के बीच हिंसा !
सुखबीर सिंह बादल के वाहन की तोडफोड
कांग्रेस के राज्य में कांग्रेस की गुंडागर्दी ! ऐसी पार्टी कभी भी कानून का राज्य देगी क्या ?
जलालाबाद (पंजाब) – यहां के स्थानीय स्वराज संस्था के चुनाव में परचा भरने के समय कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर जमकर पत्थर फेंके और लाठियां चलाईं । इस समय अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के वाहन पर पत्थर फेंके गए । इस पत्थरबाजी में वाहनों की बडे पैमाने पर हानि हुई । सुखबीर सिंह बादल को बचाने के लिए आगे आए ३ कार्यकर्ताओं को गोली लगने की जानकारी अकाली दल ने दी है । ‘कांग्रेस के आक्रमणकारी कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही न करने का आदेश पुलिस को दिया गया है’, ऐसा आरोप अकाली दल ने किया है ।