कश्मीर में आतंकवादियों के आक्रमण में ४ जवान घायल !
अभी कितने वर्षों तक भारतीय सैनिक, आतंकवादी आक्रमणों में घायल होते रहेंगे ? आतंकवादियों को नष्ट करने के लिए पहले उनका कारखाना बने पाकिस्तान को नष्ट करें !
श्रीनगर : कुलगाम जिले के शम्सीपोरा में आतंकवादियों ने भारतीय सैनिकों की एक रोड ओपनिंग पार्टी पर (अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों की अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में प्रवास के समय उनकी सुरक्षा में तैनात सैनिकों के दल पर) ग्रेनेड फेंका । आक्रमण में चार सैनिक घायल हो गए ।
J-K: Four soldiers injured in terrorist attack in Kulgam | Catch the day's latest news and updates: https://t.co/d0i2ITP59s pic.twitter.com/N370cpq9uo
— Economic Times (@EconomicTimes) January 27, 2021
घायल सैनिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है । आक्रमण के बाद, सेना ने इस इलाके की घेराबंदी की और आतंकवादियों को पकडने के लिए तलाशी अभियान चलाया है ।