‘हम दो हमारे पांच’ संकल्प कर बच्चों को हथियार संचालन सिखाएं ! – भाजपा नेता की अपील

  • अनेक बच्चों को जन्म देने से बेहतर है, जो बच्चे हैं, उन्हें हम कैसे धर्म शिक्षा देकर देशभक्त और धार्मिक बना सकते हैं, यह प्रयत्न करना चाहिए ।
  • यद्यपि, पांडव संख्या में कम थे, उन्होंने कौरवों के विरुद्ध युद्ध जीता ; क्योंकि, उनके पास भगवान कृष्ण का आशीर्वाद था । इसी तरह, हिंदुओं की संख्या बढने से समस्या का समाधान नहीं होगा । भले ही हिंदुओं की संख्या छोटी हो, किन्तु यदि उनके पास ईश्वर का अधिष्ठान है, तो वे अनिष्टकारी शक्तियों द्वारा निर्मित समस्याओं को दूर कर सकेंगे ; यही सत्य है !
विनीत अग्रवाल शारदा

मेरठ (उत्तर प्रदेश) – जब तक परिवार नियोजन के संबंध में नियम नहीं बन जाते, तब तक हमें ‘हम दो हमारे पांच’ का संकल्प लेना चाहिए । परिवार नियोजन के ठोस नियम जबतक नहीं बनते तब तक ’हम दो हमारे दो’ का सिद्धांत समाप्त कर देना चाहए । यह ‘गणतंत्र दिवस समारोह’ में भाजपा के व्यावसायिक विभाग के उत्तर प्रदेश संयोजक, विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा ।

शारदा ने कहा,

१. इन ५ बच्चों में से, सबसे अधिक शिक्षित बच्चा राजनीति में भेजा जाना चाहिए । एक बच्चे को उसकी गरिमा, मान मर्यादा और प्रतिष्ठा की रक्षा के लिए हथियार संचालित करने की शिक्षा दें । एक बच्चे को भारतीय सेना में भेजें । एक व्यापारी होना चाहिए और एक बच्चा भारतीय प्रशासनिक सेवा में अधिकारी होना चाहिए अथवा प्रांतीय प्रशासनिक सेवा के माध्यम से उन्हें भारतीयों की सेवा के लिए सक्षम बनाना चाहिए ।

२. यदि महाराज दशरथ के ४ पुत्र नहीं होते, तो रावण का राज्य आज भी समाप्त नहीं होता । इसलिए, देश को ‘हम दो हमारे पांच’ की आवश्यकता है । अगर ऐसा नहीं होता है, तो भारत माता फिर रोएगी । भारत माता एक बार पुनः कटघरे में खडी हो जाएगी और एक बार फिर पाकिस्तान की मांग की जाएगी । इसलिए, मैं भारत माता को नमन करते हुए ’ हम दो हमारे पांच’ का समर्थन करता हूं ।