लाठियां और झंडे लेकर आएं ! – वीडिओ द्वारा किसानों को आवाह्न
दिल्ली में हिंसा के बाद किसान नेता राकेश टिकैत का वीडियो प्रसारित
दिल्ली में हिंसा के मामले में अभीतक टिकैत के साथ सभी किसान नेताओं को कारागृह में डालना अपेक्षित था ! ऐसा न होना, यह दिल्ली पुलिस की निष्क्रियता कही जाएगी !
नई दिल्ली – ‘सुनते नहीं । बहुत ही निष्ठुर हो गई है सरकार । झंडा लेकर आए और स्वयं के साथ लाठी भी रखें । सभी बातें समझ जाइए । ठीक है ? अब बहुत हुआ । तिरंगे के साथ अपना झंडा भी लाएं । भूमि बचाने के लिए आइये’, ऐसी विधानों वाला भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का एक वीडियो भाजका के प्रवक्ता संबित पात्रा ने पोस्ट किया है; लेकिन यह वीडियो किस दिन का है, इसकी जानकारी सामने नही आई है ।
१. टिकैत का यह वीडियो प्रसारित होने के बाद उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि, मैने आंदोलनकारियों को डंडे और झंडे लेकर दिल्ली आने का आवाह्न किया था; लेकिन इसका उद्देश्य हिंसा करना नहीं था । दिल्ली में हिंसा करने वाले गांव के अशिक्षित किसान थे । उन्हे दिल्ली के मार्ग का पता नहीं था । जो हिंसा कर रहे हैं उन्हें आंदोलन छोडकर चले जाना चाहिए । जिन्होंने लाल किले पर झंडा फहराया, उन्हें सजा दी जाएगी । यह सिखों का नही, यह किसानों का आंदोलन है ।
२. टिकैत ने पंजाबी गायक दीप सिद्धू से किसी प्रकार का संबंध नहीं है, इस समय बताया । उन्होंने कहा कि, दीप का प्रधान मंत्री के साथ छायाचित्र है ।
(सौजन्य : हिंदुस्थान टाइम्स )