नेपाल के साम्यवादी प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पहली बार पशुपतिनाथ मंदिर जाकर पूजा अर्चना की !
|
काठमांडू (नेपाल) – नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, जिन्हें नेपाल की साम्यवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है, ने पहली बार पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन कर भगवान की पूजा अर्चना की । यहां उन्होंने डेढ लाख दीपक भी प्रज्वलित किए । वे लगभग सवा घंटे तक इस मंदिर में रहे । उन्होंने पशुपतिनाथ मंदिर को ‘सनातन धर्म के पवित्र स्थान’ के रूप में विकसित करने के आदेश भी दिए । ओली भगवान पशुपतिनाथ मंदिर जानेवाले नेपाल के पहले साम्यवादी प्रधानमंत्री हैं । पूर्व प्रधानमंत्री और साम्यवादी नेता पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, माधव कुमार नेपाल, बाबूराम भट्टाराई और झालानाथ खनल कभी भी पशुपतिनाथ मंदिर नहीं गए । उन्होंने कभी भगवान के नाम पर शपथ भी नहीं ली ।
यहां के एक राजनीतिक विशेषज्ञ, श्याम श्रेष्ठ ने कहा, ‘ओली धर्मनिरपेक्षता छोडने की सोच रहे हैं । ऐसा लगता है कि वे राजशाही और हिन्दू राष्ट्र के समर्थकों के मत प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं । ‘