ईसाई मिशनरी पॉल दिनाकरन के ठिकानों पर पडे छापे में नियंत्रण में ली गई १२० करोड रुपए की बेनामी संपत्ति!

 आयकर विभाग ने २८ स्थानों पर छापे मारे !

  • सरकार यह पता लगाए कि ईसाई मिशनरियों के पास इतने पैसे कहां से आते हैं तथा इस संदर्भ में पूरे भारत की जनता को सूचित करे !
  • ध्यान दें, कि हिन्दू संतों के आश्रमों और उनके कार्यों की आलोचना करते हुए, जो लोग पैसे का हिसाब मांगते हैं, वे कभी चर्च, मस्जिद तथा मदरसों को पैसा कहां से मिलता है, यह नहीं पूछते ?
  • पुलिस और प्रशासन को ऐसे भ्रष्ट लोगों की पूरी संपत्ति नियंत्रण में लेकर उनकी समाजिक थू-थू हो, इसका प्रयत्न करना चाहिए !
ईसाई धर्म प्रचारक पॉल दिनाकरन

चेन्नई (तमिलनाडु) – राज्य में एक ईसाई मिशनरी पॉल दिनाकरन के निवास और कार्यालय सहित २८ स्थानों पर आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी में कुल १२० करोड रुपए की बेनामी संपत्ति नियंत्रण में ली गई है । इसमें ४.५ किलोग्राम वजन का सोना भी है । इजराइल, सिंगापुर, ब्रिटेन और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका सहित १२ देशों में दिनाकरन के प्रतिष्ठानों के २०० से अधिक बैंक खाते पाए गए । ‘जीसस कोल्स,’ पॉल दिनाकरन द्वारा संचालित एक संस्था है, जो पूरे तमिलनाडु में ईसाई धर्म का प्रचार और प्रसार करती है ।