ईसाई मिशनरी पॉल दिनाकरन के ठिकानों पर पडे छापे में नियंत्रण में ली गई १२० करोड रुपए की बेनामी संपत्ति!
आयकर विभाग ने २८ स्थानों पर छापे मारे !
|
चेन्नई (तमिलनाडु) – राज्य में एक ईसाई मिशनरी पॉल दिनाकरन के निवास और कार्यालय सहित २८ स्थानों पर आयकर विभाग द्वारा की गई छापेमारी में कुल १२० करोड रुपए की बेनामी संपत्ति नियंत्रण में ली गई है । इसमें ४.५ किलोग्राम वजन का सोना भी है । इजराइल, सिंगापुर, ब्रिटेन और संयुक्त राष्ट्र अमेरिका सहित १२ देशों में दिनाकरन के प्रतिष्ठानों के २०० से अधिक बैंक खाते पाए गए । ‘जीसस कोल्स,’ पॉल दिनाकरन द्वारा संचालित एक संस्था है, जो पूरे तमिलनाडु में ईसाई धर्म का प्रचार और प्रसार करती है ।