मंदिरों पर लगाए गए ध्वनिवर्धक की आवाज ५५ डेसिबल से कम रखने का केरल सरकार का आदेश
केरल में मंदिरों पर लगाए गए ध्वनिवर्धक हेतु आदेश देनेवाली केरल की कम्युनिस्ट सरकार मस्जिदों पर लगे ध्वनिवर्धक के संबंध में ऐसा आदेश देने का साहस क्यों नहीं दिखाती ?
तिरुवनंतपुरम (केरल) – राज्य की कम्युनिस्ट सरकार ने मंदिरों पर लगे ध्वनिवर्धक की आवाज को नियंत्रित करने का आदेश दिया है ।
Kerala Government Asks Temples To Use Loudspeakers With Decibel Levels Lower Than That Of An Ordinary Conversation@mrsubramani https://t.co/1Ad4l13tLQ
— Swarajya (@SwarajyaMag) January 18, 2021
सरकार ने, “केरल देवस्वम बोर्ड’ को दिए हुए आदेश में कहा है कि मंदिरों पर लगे ध्वनिवर्धक की आवाज ५५ डेसीबल से अधिक नहीं होनी चाहिए । सामाजिक माध्यमों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है ।