अब ‘अमेजन प्राइम’ की ‘मिर्जापुर’ इस वेब शृंखला (सीरिज) पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग !
ऐसी मांग क्यों करनी पडती है ?, अमेजन ’जैसे ऐप पर होनेवाला हिंदू-विरोधी तथा भारत-विरोधी चित्रण ध्यान में रखते हुए, केंद्र सरकार को तुरंत ऐसे सभी ऐप पर तत्काल प्रतिबंध लगाना चाहिए !
नई दिल्ली: ‘अमेजन प्राइम’ इस ‘ओटीटी’ ऐप के ‘तांडव’ वेब श्रृंखला के बाद, ‘मिर्जापुर’ इस वेब श्रृंखला पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग हो रही है । अरविंद चतुर्वेदी ने इस वेब सीरिज के विरुद्ध कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत की है । चतुर्वेदी ने शिकायत में कहा है, ‘मिर्जापुर वेब श्रृंखला क्षेत्रीय, सामाजिक एवं धार्मिक भावनाओं को आहत कर रही है।’ उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निर्वाचन क्षेत्र की सांसद और अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने ‘मिर्जापुर’ वेब श्रृंखला के निर्माताओं के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है । रितेश सिद्धानी, फरहान अख्तर एवं भौमिक गोंधालिया मिर्जापुर वेब श्रृंखला के निर्माता हैं ।