लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) में मंदिर के पुजारी की हत्या कर लूटमार !
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ महीनों में साधू, संत और पुजारी इनकी हुई हत्याओं को देखते हुए यहां की कानून व्यवस्था तार-तार हो गई है, ऐसा ध्यान में आता है ! राज्य में भाजपा की सरकार होते हुए ऐसी घटनाएं होना हिंदुओं को अपेक्षित नही !
लक्ष्मणपुरी (उत्तर प्रदेश) – यहां शिवपुरी गांव में ऐतिहासिक रणबाबा महादेव मंदिर में १९ जनवरी की रात को अज्ञातों ने लूटमार करते हुए यहां के ८० वर्षीय बाबा फकीरे दास के ऊपर प्राणघातक हथियारों से वार कर हत्या कर दी । यहां की दान पेटी के पैसे चोरी कर ले गए, साथ में ३ घंटे और मंदिरके अनाज की भी चोरी हुई । गांववालों ने बताया कि, पिछले १५ वर्षों से बाबा फकीरे दास यहां रह रहे थे । पुलिस इस मामले की जांच कर रही है ।