चीन में आइसक्रीम में भी पाया गया कोरोनावायरस !
बीजिंग (चीन) – चीन में आइसक्रीम में भी कोरोना वायरस पाया गया है । इस आइसक्रीम के ३९० डिब्बे बेचे जा चुके हैं और अब खरीददारों का पता लगाया जा रहा है । जिन प्रतिष्ठानों की आइसक्रीम में कोरोना वायरस पाया गया है, प्रशासन ने उन्हें बंद कर दिया है । इन प्रतिष्ठानों में अब निर्जंतुकीकरण का काम किया जा रहा है, साथ ही प्रतिष्ठानों में काम करने वाले कर्मचारियों के परीक्षण किए गए हैं । इस आइसक्रीम को बनाने में न्यूजीलैंड का दूध पाउडर और यूक्रेन के दही पाउडर का उपयोग किया जाता है । सरकार के अनुसार निर्माताओं ने बताया है कि ये पदार्थ विदेश से आयात किए गए थे ।
The #coronavirus was found on #icecream produced in eastern #China, prompting a recall of cartons from the same batch, according to the governmenthttps://t.co/Nq8FoVCqd5
— FinancialXpress (@FinancialXpress) January 17, 2021
(सौजन्य : One india Hindi)