सी.बी.आई. के भ्रष्टाचारी उपअधिक्षक के घर पर सी.बी.आई. की अपनी टीम की छापेमारी

यदि बाड ही खेत खा रहा होगा, तो किस पर विश्वास कर सकते हैं ? भ्रष्ट राज नेताओं के संगत के कारण जांच एजेंसियां भी भ्रष्ट हो गई हैं !


गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) – यहां सी.बी.आई.की रिश्वत रोकथाम विभाग के उपअधीक्षक आर.के. ऋषी निवास स्थान पर दिल्ली से आई सी.बी.आई.की टीम ने छापेमारी की । इस टीम द्वारा घर के कागजातों की जांच चालू कर घर के लोगों की जांच भी की जा रही है । बैंक धोखाधडी करने वाली कम्पनियों की सहायता करने के मामले में सी.बी.आई. ने उसके कुछ अधिकारियों के विरोध में भ्रष्टाचार का गुनाह दर्ज कर जांच चालू की है । इसके अंतर्गत ही यह छापेमारी की गई ।