आज से देश भर में कोरोना प्रतिबंधात्मक टीकाकरण प्रारंभ !

नई दिल्ली : देश में कल, १६ जनवरी, से कोरोना के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक टीकाकरण का प्रारंभ होगा । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पहले दिन अनुमानित ३ लाख स्वास्थ्य कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा । जनवरी में कुल १० दिनों के लिए टीकाकरण किया जाएगा, ताकि अस्पतालों में अन्य चिकित्सा सेवाएं बाधित न हों । यह राज्यों को तय करना है कि वे १० दिन कौन से होंगे । स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, लगातार टीकाकरण से कर्मचारियों में थकान आयेगी । कुछ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में, स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या कम है और लगातार १० दिनों तक टीकाकरण की आवश्यकता नहीं होगी । इसलिए, केवल १० दिनों के लिए टीकाकरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है ।

१.  प्रत्येक केंद्र पर एक दिन में १०० लोगों का टीकाकरण किया जाएगा । देश में १० दिनों के लिए अनुमानित २,९३४ टीकाकरण केंद्र होंगे । तदुपरांत, उनकी संख्या ५ हजार तक बढाई जाएगी । इसके उपरांत, हर दिन ५ लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जाएगा ।

२. संक्रामक रोगों, सर्दी, खांसी और ज्वर से पीडित लोगों को टीका लगाने की अनुमति नहीं है । जिन लोगों के पास ‘एंड्रॉइड’ फोन नहीं है, वे अपने परिवार, मित्रों, आदि के फोन का उपयोग कर सकते हैं ; ऐसा इसलिए है, क्योंकि दोनों खुराक के टीकाकरण के बाद, मोबाइल नंबर पर एक ‘क्यु.आर. कोड’ भेजा जाएगा । यह आपको टीकाकरण के बाद प्रमाण पत्र को ‘डाउनलोड’ करने की अनुमति देगा ।