आओ देशभक्त बनें, सुराज्य लाएं !
२६ जनवरी, भारत का गणतंत्र दिवस ! परंतु आज वास्तविक अर्थों में देश में गणतंत्र है ही नहीं ! क्योंकि आज भी पानी, सडक आदि मूलभूत आवश्यकताओं के लिए भी आंदोलन करने पडते हैं । स्वतंत्रता के लिए प्राणों की आहुति देनेवाले क्रांतिकारियों को अपेक्षित ‘सुराज्य’ आज नागरिकों को दिखाई नहीं देता । आओ ! देशभक्त बनकर सुराज्य की प्राप्ति के लिए कटिबद्ध हो जाएं !
भ्रष्टाचार एवं शासकीय अन्याय का प्रतिकार करें !
- घूस मांगनेवाले शासकीय कर्मचारियों, अधिकारियों और पुलिस को घूस लेते रंगेहाथ पकडवाएं उनके विरूद्ध ‘भ्रष्टाचार निरोधक विभाग’ में शिकायत करें !
- पुलिस द्वारा अमानवीय पीटना, अन्यायपूर्ण बंदी बनाना, अश्लील आचरण, मौलिक अधिकारों का हनन इ. के विरुद्ध ‘राज्य मानवाधिकार आयोग’ में शिकायत करें !
- अवैध कृत्य करनेवाले पुलिसकर्मियों के नाम, बक्कल क्रमांक, पुलिस थाना और घटना की जानकारी उनके वरिष्ठों अथवा ‘पुलिस शिकायत प्राधिकरण’ को दें !
राज्य में यदि प्राधिकरण नहीं है, तो पुलिस महासंचालकों को शिकायत करें !
दुष्प्रवृत्तियों के विरुद्ध वैध मार्ग से संगठित होना, सुराज्य स्थापना का राजमार्ग है !
सामाजिक दुष्प्रवृत्तियों के विरुद्ध वैध मार्ग से संघर्ष करें !
- ‘सूचना के अधिकार’ से अन्यायपूर्ण घटनाओं की जानकारी ‘हिन्दू जनजागृति समिति’ को सूचित करें !
- समाज के सत्यनिष्ठ व्यक्ति, अधिवक्ता, सूचना अधिकार कार्यकर्ता, सामाजिक अन्याय के विरुद्ध लडनेवाले संगठनों के साथ मिलकर जनप्रबोधन करें !
स्वास्थ्य तथा शिक्षा क्षेत्र की दुष्प्रवृत्तियां रोकें !
- रोगियों से अधिक शुल्क लेनेवाले, अनावश्यक जांच अथवा शल्यकर्म करवानेवाले डॉक्टरों के विरुद्ध ‘मेडिकल काउन्सिल’ अथवा ‘ग्राहक मंच’ में शिकायत करें !
- ‘डोनेशन’ की मांग व विशिष्ट दुकान से पाठ्यसामग्री खरीदने का आग्रह करनेवाले विद्यालयों के विरुद्ध ‘जिला शिक्षा समिति’/‘विभागीय शिक्षा उपसंचालक’ से शिकायत करें !
स्वयं में एवं अन्यों में राष्ट्रीय गौरव की भावना बढाएं !
गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रप्रेम का केवल दिखावा नहीं, प्रतिदिन राष्ट्रीय अस्मिता की रक्षा करें ! इस हेतु –
- विद्यालय, महाविद्यालय में प्रतिदिन पूर्ण ‘वन्दे मातरम्’ गाएं !
- राष्ट्रभक्तों के अनुभव पर मार्गदर्शन का आयोजन करें !
- क्रांतिकारियों एवं राष्ट्रपुरुषों के स्मृतिदिन पर देशभक्ति संबंधी व्याख्यान, कथाकथन स्पर्धा, नाटक और चलचित्रों का आयोजन करें !
- राष्ट्रपुरुषों एवं क्रांतिकारियों के जन्मस्थल तथा स्मारक, गढ (किले) और जलदुर्ग देखने जाएं !
- राष्ट्रपुरुषों एवं क्रांतिकारियों का अपमान करनेवाले विकृत इतिहास की पाठ्यपुस्तकों पर शासन द्वारा प्रतिबंध लगवाने हेतु जनप्रतिनिधियों को निवेदन दें और इस विषय में जनप्रबोधन करें !
- विदेशी बनावट की वस्तुओं का बहिष्कार कर, स्वदेशी वस्तुएं नित्य उपयोग में लाएं !
- राष्ट्राभिमानी समाज के निर्माण हेतु अभियान चलानेवाली ‘हिन्दू जनजागृति समिति’ के कार्य में सहभागी होकर राष्ट्रकार्य में योगदान दें !