उज्जैन के बाद इंदौर में भी श्रीराम मंदिर के लिए चंदा जमा करने के लिए निकाले गए जुलूस पर मस्जिद से कट्टरपंथियों द्वारा पथराव !

१२ से अधिक लोग घायल

मध्‍य प्रदेश में भाजपा सरकार होने पर भी ऐसी घटनाएं होना हिन्‍दुओं को अपेक्षित नहीं ! हिन्‍दुओं की ओर नजरें उठाकर देखने का साहस कट्टरपंथियों की ओर से न हो, ऐसा डर सरकार और पुलिस को निर्माण करना चाहिए !

 

     इंदौर (मध्‍य प्रदेश) – यहां के गौतमपुरा थाने के चांदनखेडी गांव में २९ दिसंबर की सुबह एक जुलूस एक गांव से दूसरे गांव जा रहा था । उस समय रास्‍ते में एक मस्‍जिद के पास जुलूस के कार्यकर्ताओं ने हनुमानचालीसा का पाठ आरंभ किया । उसी समय कुछ कट्टरपंथी वहां आकर झगडा करने लगे और उन्‍होंने पथराव आरंभ कर दिया । इस पथराव में १२ से अधिक लोग घायल हो गए । इसके बाद यहां बडे पैमाने पर पुलिस व्‍यवस्‍था की गई है ।

     कुछ दिन पहले अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए उज्‍जैन में निकाले गए जुलूस पर मुसलमान बहुल भाग में मस्‍जिद से पथराव करने की घटना हुई थी । (२८.१२.२०२०)