अब ट्रम्प के यू ट्यूब चैनल पर भी प्रतिबंध

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

वाशिंगटन (अमेरिका) – गूगल के अधिकार के यू ट्यूब ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के यू ट्यूब चैनल पर आंशिक रूप से प्रतिबंध लगाया है । ट्रम्प के यू ट्यूब चैनल से अपलोड किया गया वीडिओ ‘हिंसा को प्रोत्साहन दे रहा है’, ऐसा कारण बताकर यू ट्यूब ने यह कार्यवाही की । ‘ट्रम्प इस चैनल से कम से कम ७ दिन नया वीडियो अपलोड नही कर सकते’, ऐसा भी गूगल ने स्पष्ट किया है । इसके पूर्व ट्रम्प के खाते ट्विटर ने बंद किए थे । फेसबुक, इन्सटाग्राम ने भी ट्रम्प के खाते बंद किए ।