तुर्की के राष्ट्राध्यक्ष, एर्दोगन ने व्हाट्सएप अकाउंट बंद किया !
|
अंकारा (तुर्की) – व्हाट्सएप ने अपनी गोपनीयता नीति में बदलाव करते हुए कहा है कि, ‘अगर नई नीति की शर्तें स्वीकारी नहीं जातीं हैं तो उपयोगकर्ता का खाता बंद कर दिया जाएगा ।’ यदि व्हाट्सएप के इन नए नियमों और नीतियों को स्वीकार किया तो उपयोगकर्ता की संपूर्ण निजी जानकारी फेसबुक सहित प्रतिष्ठान की अन्य वेबसाइटों या ऐप पर साझा की जाएगी । तुर्की के मीडिया विभाग ने घोषणा की है कि वह उपयोगकर्ताओं की चिंता के कारण राष्ट्रपति तय्यप एर्दोगन के व्हाट्सएप खाते को बंद कर रहा है। तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने भी घोषणा की है कि, वह अब व्हाट्सएप का उपयोग नहीं करेगा । “एर्दोगन अब व्हाट्सएप के बजाय स्वदेशी ऐप ‘बीप’ पर काम करेंगे ।” ‘बीप’ तुर्की का एक इंनक्रिप्टेड ऐप है और इसका स्वामित्व तुर्की की संस्था ‘तुर्कसेल इलेटिसिम हिजमेटलेरी एएस ´ के पास है ।